
मुंबई। दिवाली से पहले बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने अवैध पटाखों की बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार दिनों में सड़क किनारे चल रही अनधिकृत दुकानों से 943 किलोग्राम से अधिक पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई अंधेरी पश्चिम, डोंगरी, चेंबूर और कुर्ला जैसे इलाकों में की गई। बीएमसी ने कहा है कि दिवाली के दौरान वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे कम प्रदूषण वाले पटाखों का उपयोग करें ताकि पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों की रक्षा हो सके। पारंपरिक पटाखे जहां हवा में हानिकारक गैसें और धुआं फैलाते हैं, वहीं ये आग लगने के खतरे को भी बढ़ाते हैं। बीएमसी के अनुसार, शहर में कई जगहों पर बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वाले विक्रेताओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। लाइसेंस विभाग की वार्ड-स्तरीय टीमें उन दुकानदारों पर विशेष ध्यान दे रही हैं जो अधिक मात्रा में पटाखे रख रहे हैं या नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अब तक की कार्रवाई में सबसे ज्यादा 338 किलो पटाखे अंधेरी पश्चिम (के पश्चिम वार्ड) से, 66 किलो चेंबूर (एम पश्चिम वार्ड) से, 65 किलो कुर्ला (एल वार्ड) से और 63 किलो डोंगरी (बी वार्ड) से जब्त किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ज़ब्त किए गए पटाखों को या तो मानखुर्द गोदाम में सुरक्षित निपटान के लिए भेजा जाता है या पानी से भरे ड्रमों में डुबोकर नष्ट किया जाता है। बीएमसी का यह अभियान दिवाली तक जारी रहेगा ताकि शहर में सुरक्षित और प्रदूषण-मुक्त त्योहार सुनिश्चित किया जा सके।