Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedबीएमसी एच/पूर्व की लापरवाही उजागर: खार पूर्व स्टेशन के पास शौचालय बदहाल

बीएमसी एच/पूर्व की लापरवाही उजागर: खार पूर्व स्टेशन के पास शौचालय बदहाल

मुंबई। स्वच्छता अभियान के दावों की पोल खोलता खार पूर्व स्टेशन स्थित बीएमसी चौकी के पास बना शौचालय गंदगी और अव्यवस्थाओं का शिकार है। बीएमसी के एच पूर्व विभाग के वार्ड 95 में स्थित इस सार्वजनिक शौचालय में न पानी की व्यवस्था है, न सफाई, जिससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
गंदगी और बदबू से बढ़ रही मुश्किलें
यह शौचालय न केवल बिल्कुल गंदा पड़ा है, बल्कि साफ-सफाई की कमी के कारण दुर्गंध फैल रही है, जिससे आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। यात्री और राहगीर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बीएमसी का दावा है कि शहर में स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है, लेकिन यह शौचालय उनकी लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन चुका है।
बीएमसी अधिकारियों की लापरवाही उजागर
बीएमसी एच/पूर्व विभाग के परिरक्षण विभाग के सहायक अभियंता और स्वच्छता अधिकारी की अनदेखी से यह समस्या लगातार बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई सुधार नहीं किया गया।
बीएमसी की छवि पर सवाल
बीएमसी मुंबई को स्वच्छ और सुंदर बनाने के दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट नजर आती है। जब रेलवे स्टेशन के पास ही इस तरह की गंदगी बनी हुई है, तो अन्य इलाकों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सवाल यह उठता है कि बीएमसी प्रशासन इस समस्या को कब गंभीरता से लेगा? अब देखना होगा कि बीएमसी प्रशासन कब तक इस गंभीर समस्या की अनदेखी करता है, या फिर यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments