
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 को लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने 87 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में वार्ड क्रमांक 217 से कांग्रेस बेसिक के दक्षिण मुंबई जिला अध्यक्ष रविकांत चंद्रकांत बावकर को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है। बीएमसी चुनाव 2026 के लिए कल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है और इसी क्रम में रविकांत चंद्रकांत बावकर कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर नामांकन प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करें। कांग्रेस खेमे का मानना है कि इस बार पार्टी 2017 के मुकाबले कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है। विशेष रूप से वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ गठबंधन के चलते कांग्रेस को जमीनी स्तर पर अतिरिक्त राजनीतिक बल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। बताया गया है कि कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने रविकांत चंद्रकांत बावकर को पार्टी का एबी फॉर्म सौंपा है, जिससे उनकी उम्मीदवारी को औपचारिक मंजूरी मिल गई है। अब देखना यह होगा कि वार्ड क्रमांक 217 में कांग्रेस का यह नया समीकरण पार्टी को कितनी चुनावी बढ़त दिला पाता है, जिसका अंतिम फैसला 16 जनवरी को मतगणना के दिन सामने आएगा।



