
मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में भारत के पहले कृषि मंत्री और समाज सुधारक डॉ. भाऊसाहेब उर्फ पंजाबराव देशमुख की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बीएमसी के उपायुक्त (सुधार) संजोग कबरे ने डॉ. देशमुख के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके महान योगदान को नमन किया। उक्त मौके पर बीएमसी सचिव श्रीमती रसिका देसाई सहित बीएमसी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। डॉ. पंजाबराव देशमुख भारतीय कृषि के आधुनिकरण के जनक माने जाते हैं। उन्होंने किसानों की स्थिति सुधारने, शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके जीवन और योगदान को याद करना और समाज में उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संदेश देना था। बीएमसी प्रशासन ने उनके आदर्शों को प्रेरणा के रूप में अपनाने की अपील की।