
मुंबई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर २५ दिसंबर २०२४ को बीएमसी के महापौर सभागृह में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मनपा प्रशासन की ओर से ‘ए’ प्रभाग के सहायक आयुक्त श्री जयदीप मोरे ने वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मनपा के उपसचिव श्री प्रमोद शिंदे भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वाजपेयी जी के अद्वितीय योगदान और उनके देशभक्ति के प्रति समर्पण को याद किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने उनके विचारों और नेतृत्व क्षमता को प्रेरणा स्रोत बताया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित करने का अवसर प्रदान किया, जिन्होंने भारत के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया।




