
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने पूरे मुंबई को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2026 तक ‘स्वच्छता मंथन’ प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। इस पहल के तहत मशहूर हस्तियों, आम नागरिकों और हाउसिंग सोसाइटियों को अपने-अपने इलाकों को गोद लेकर स्वच्छता बनाए रखने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में कुल 4.20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि रखी गई है, जिसमें प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, यह पहल नागरिक जिम्मेदारी को मजबूत करने और ‘स्वच्छ मुंबई’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतियोगिता कई श्रेणियों में आयोजित की जाएगी, जिनमें प्रशासनिक वार्ड, आवासीय परिसर, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, अस्पताल, स्कूल, रेस्तरां, सामुदायिक शौचालय, सड़कें व रास्ते, उद्यान और खुले स्थान, बाजार क्षेत्र तथा आसपास के इलाकों को गोद लेना शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिल्म, खेल और अन्य क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी किसी क्षेत्र को गोद लेकर स्वच्छता बनाए रखने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया है। हाउसिंग सोसाइटियों से भी अपील की गई है कि वे अपने आसपास के इलाकों को गोद लेकर उनकी साफ-सफाई सुनिश्चित करें। बीएमसी जल्द ही आवेदन प्रक्रिया, प्रतियोगिता की श्रेणियों, पुरस्कारों और अन्य नियमों का विस्तृत विवरण जारी करेगी। अधिकारियों ने बताया कि मूल्यांकन एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किया जाएगा और दिसंबर 2026 में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।




