Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraउद्धव ठाकरे के भाषण पर भाजपा का पलटवार, बावनकुले बोले – "विषैली...

उद्धव ठाकरे के भाषण पर भाजपा का पलटवार, बावनकुले बोले – “विषैली भाषा निराशा का प्रतीक”

नागपुर। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला। नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में बावनकुले ने आरोप लगाया कि ठाकरे ने अपने हालिया सार्वजनिक भाषण में “विषैली भाषा” का इस्तेमाल किया, जो उनकी **बढ़ती राजनीतिक निराशा और असंतोष को दर्शाता है।
ठाकरे पर सीधा हमला
बावनकुले ने कहा- हाल की हार के बाद ठाकरे की टिप्पणियां उनकी हताशा का नतीजा हैं। जनता की नजरों में उनकी विश्वसनीयता घट रही है और अब वे सिर्फ बेवजह की आलोचना कर रहे हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ठाकरे का एकमात्र राजनीतिक एजेंडा भाजपा की आलोचना करना है। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के पास जनता के सामने दिखाने के लिए कोई ठोस कामकाज नहीं है, जबकि महायुति गठबंधन को 51 प्रतिशत से अधिक वोट जनता का समर्थन मिला है।
आलोचना से भाजपा डिगने वाली नहीं
बावनकुले ने आगे कहा- उन्हें लगता है कि उनका राजनीतिक अस्तित्व भाजपा पर हमला करने में है। लेकिन भाजपा का फोकस जनता से किए वादे निभाने और महाराष्ट्र को प्रगति की राह पर ले जाने पर है। हम इन बेबुनियाद हमलों से नहीं डरते। बता दें कि दशहर रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेतृत्व और नीतियों पर कड़ी आलोचना की थी। ठाकरे के इस भाषण ने सत्तारूढ़ गठबंधन को सीधे निशाने पर लिया, जिसके जवाब में भाजपा ने तुरंत पलटवार किया। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ठाकरे का यह रुख उनके दल के हालिया चुनावी प्रदर्शन की निराशा और बदलते राजनीतिक समीकरणों को दर्शाता है। कुल मिलाकर, महाराष्ट्र की राजनीति में भाजपा और शिवसेना (यूबीटी) के बीच शब्दों की जंग तेज होती जा रही है, जो आने वाले महीनों में और अधिक धारदार हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments