मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजित पवार गुट के नेता नवाब मलिक पर कड़ा हमला करते हुए उन्हें ‘आतंकवादी’ करार दिया है। सोमैया ने कहा कि नवाब मलिक ने भारत को विभाजित करने की कोशिश की और दाऊद इब्राहिम का एजेंट है। सोमैया ने आरोप लगाया कि एनसीपी ने नवाब मलिक को मानखुर्द-शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देकर देश से धोखा किया है। महायुति गठबंधन की ओर से भाजपा और एकनाथ शिंदे के शिवसेना गुट ने सुरेश कृष्ण पाटिल को इस सीट से अपना ‘आधिकारिक’ उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने इस मामले में साफ किया कि वह नवाब मलिक का समर्थन नहीं करेगी। भाजपा के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि भाजपा नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी। गौरतलब है कि नवाब मलिक वर्तमान में अणुशक्ति नगर के विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वहीं, उनकी बेटी सना मलिक अणुशक्ति नगर सीट से एनसीपी (अजित पवार गुट) की उम्मीदवार होंगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।