मुंबई। अहिबरन एकता समिति, मुम्बई द्वारा आयोजित सूर्यवंशी महाराजाधिराज श्री अहिबरन जी महाराज जयंती 2023 पुरे सम्मान के साथ कला स्मृति ग्राउण्ड, गोरेगांव (प) मुम्बई में मनाया गया। जिसमें 2000 लोगों की उपस्थिति देखी गई। जयंती समारोह की शुरूआत महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माला अर्पण कर आरती के साथ पूजन किया गया। आयोजन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संजय कुमार (इन्कम टैक्स चिफ ऑफ कमिश्नर), संजय कुमार (जीएम, आरबीआई), डाॅ.अनिल बरनवाल, जितेन्द्र कुमार और डाॅ.विशाल कुमार बरनवाल सम्मलित हुए। समिति के अध्यक्ष दिलीप बरनवाल ने बताया कि इस समारोह में मुख्य आकर्षण मुम्बई के विभिन्न रेलवे प्लेटफार्म और ब्रिज में होर्डिंग्स, सोशल मीडिया कवरेज, अहिबरन की आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हल्दी कुमकुम, शैक्षणिक प्रोत्साहन, बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम, आकर्षक गिफ्ट, बुजुर्ग सम्मान, सामाजिक सम्मान, स्वागत नास्ता बॉक्स, शाम का चाय-केसर दुध-नाश्ता एवं स्वादिष्ट रात्रिभोज। सुश्री इशा बरनवाल ने अहिबरन महाराज और बरनवाल समाज के बारे में प्रकाश डाला। जयंती के अवसर पर कुछ गणमान्य अतिथियों जैसे सुशील चौहान, कपिल मिश्रा आदि को सम्मानित किया गया। मंच संचालन शशि सौरभ बरनवाल और दीपक कुमार बरनवाल ने किया। उक्त अवसर पर सभी उपस्थित बरनवाल परिवारों को अहिबरन महाराज के फोटो वाला चाभी-मोबाइल होल्डर सप्रेम भेंट किया गया। महाराजा अहिबरन की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाती आ रही हैं। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बरनवाल समाज में एकता स्थापित करना हैं। देश के विकास में बरनवाल समाज ने हमेशा सक्रिय योगदान दिया हैं। वहीं उन्होंने ने बताया कि बरनवाल समाज के युवा – युवती-बच्चें, आज के दौर में हर स्तर पर आगे है जिससे हमारा समाज गौरवान्वित महसूस करता है। आयोजन को सफल बनाने में सभी आयोजकों तुलसीदास बरनवाल, आनंद बरनवाल, रामजीत बरनवाल, प्रमोद बरनवाल, शत्रुघ्न बरनवाल, डाॅ विशाल कुमार बरनवाल,भगवान बरनवाल, अरविन्द बरनवाल, ब्रजेश बरनवाल, अजित मोदी, राम प्रसाद शाह, राजीव कुमार बरनवाल, सुभाष चंद्र बरनवाल,मनोज बरनवाल, गौरव बरनवाल,अभिनव बरनवाल, महादेव प्रसाद, महेश मोदी,रेखा बरनवाल,डाॅ स्वाति गुप्ता बरनवाल, प्रियंका बरनवाल, प्रतिमा भारती, नम्रता बरनवाल, प्रिया बरनवाल,पूनम बरनवाल, पुष्पा शाह आदि का विशेष सहयोग रहा।