
वाशिम। महाराष्ट्र के वाशिम जिले के खेरदा गांव में एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू वायरस (H5N1) के कारण कम से कम 6,831 मुर्गियों की मौत हो गई। 27 फरवरी को लैब परीक्षण में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, 20 से 25 फरवरी के बीच पोल्ट्री फार्म में लगातार मुर्गियों की मौत हो रही थी। इन मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए अकोला की एक प्रयोगशाला में भेजे गए। बाद में पुणे और भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की प्रयोगशालाओं में विस्तृत जांच की गई। 27 फरवरी को आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि हुई।
प्रशासन की कार्रवाई
बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र को साफ करने का अभियान तेज कर दिया है। शेष मुर्गियों को नष्ट किया जा रहा है और पोल्ट्री फार्म की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और संक्रमित पक्षियों के संपर्क में न आने की सलाह दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है ताकि यह संक्रमण अन्य पोल्ट्री फार्म या मानव आबादी तक न पहुंचे।