
मुंबई। चेंबूर इलाके में हीरा व्यापारी पर हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना में मुंबई क्राइम ब्रांच और चेंबूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले के मुख्य आरोपी फिरोज बदरुद्दीन खान (54) को क्राइम ब्रांच ने मीरा रोड के नया नगर इलाके से गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य शूटर अफसर खान (20) को पुलिस ने धारावी से पकड़ा है।
इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 और 3(5) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित हीरा व्यापारी सदरुद्दीन खान, जो बेलापुर निवासी हैं, ने मुंब्रा में 18 करोड़ रुपये में दो एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसमें से एक एकड़ जमीन आरोपी फिरोज खान की थी। फिरोज का आरोप था कि सदरुद्दीन ने उसकी जमीन पर 8-10 इमारतें खड़ी कर फ्लैट बेच दिए। इसी रंजिश में उसने वारदात की साजिश रची। जानकारी के मुताबिक, फिरोज ने करीब एक साल पहले एक पिस्तौल खरीदी थी और कुछ महीने पहले फिरोजपुर जिले से अफसर खान को मुंबई लाया। घटना वाले दिन दोनों सायन से बाइक पर सवार होकर सदरुद्दीन की कार का पीछा कर रहे थे। डायमंड गार्डन, चेंबूर के पास जैसे ही सदरुद्दीन की कार रुकी, अफसर ने उतरकर दो राउंड फायरिंग की — एक गोली सदरुद्दीन के गाल पर लगी और दूसरी उनकी कार में।
घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है, जब सदरुद्दीन खान सायन-पनवेल हाईवे से पनवेल जा रहे थे। गोलीबारी के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और गोलियों के खोखे बरामद किए। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई क्राइम ब्रांच और डीसीपी जोन 6 ने 8-8 टीमों का गठन कर जांच तेज कर दी थी।