अमरावती। अमरावती के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में चोरी के वाहनों को गैस कटर से काटकर उनके पार्ट्स को स्क्रैप के रूप में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। अपराध शाखा ने गुरुवार की सुबह छापा मारकर करीब 48 लाख रुपये कीमत के वाहन पार्ट्स और दो संदिग्ध ट्रक जब्त किए।
सुबह-सुबह छापेमारी से मचा हड़कंप
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के आदेश पर अपराध शाखा निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित 100 से 150 स्क्रैप दुकानों की तलाशी ली। इस दौरान मोहसिन मोटर पार्ट्स, समीर स्क्रैप सेंटर और एस.आर.एल. स्क्रैप सेंटर से संदिग्ध माल बरामद हुआ।
चोरी के वाहनों से तैयार होते थे पार्ट्स
जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी किए गए चारपहिया वाहनों और ट्रकों को गैस कटर से काटकर उनके पार्ट्स तैयार करते थे और इन्हें छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर, भिवंडी, भुसावल और जालना सहित अन्य शहरों में बेचते थे। जब्त किए गए सामान में ट्रक इंजन, इंजन कवर, एयर क्लीनर, ट्रक बफर, सायलेंसर, पाइप, जॉइंट, फोर-व्हीलर डैशबोर्ड, पिकअप गाड़ी के पार्ट्स, ऑइल टैंक, गैस कटर, गाड़ियों की चेसिस और दो संदिग्ध ट्रक शामिल हैं।
तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने शेख मोहसिन शेख बसीर (31), यूनुस खान सुलेमान खान (64) और रशीद अहमद शेख आबिद (35) के खिलाफ नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त रमेश धुमाल और सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में की गई।
बाहरी शहरों में सप्लाई का नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में पता चला कि चोरी के वाहनों के पार्ट्स को स्क्रैप के रूप में तैयार कर बाहरी शहरों में सप्लाई किया जाता था। इस कार्रवाई के बाद ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।