ठाणे। ठाणे जिले के अंजुरगांव के हाटभट्टी और अलीमघर खाड़ी में 11 नवंबर को राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की टीमों ने अवैध शराब निर्माण केंद्रों पर छापेमारी कर सात अपराध दर्ज किए। इस कार्रवाई में 200 लीटर की क्षमता वाले 354 ड्रम, 1000 लीटर के तीन बॉयलर और अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 20 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। खराब स्थिति में पाए गए सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम के तहत आरोपियों पर मामले दर्ज
राज्य उत्पाद शुल्क विभाग ने विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों पर महाराष्ट्र शराब निषेध अधिनियम, 1949 के तहत सात मामले दर्ज किए गए हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब उत्पादन और बिक्री की जानकारी होने पर टोल-फ्री नंबर 18002339999 पर शिकायत दर्ज करें।
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
राज्य उत्पाद शुल्क आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, निदेशक प्रसाद सुर्वे और कोंकण विभागीय उपायुक्त प्रदीप पवार के मार्गदर्शन में ठाणे उपाधीक्षक वैभव वैद्य, निरीक्षक टी.सी. चव्हाण, एच.एम. देवकाते सहित कई अधिकारियों ने इस कार्रवाई में योगदान दिया।