
ठाणे। भाईंदर रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में स्थित बालाजी नगर के नागरिकों के लिए स्लाइडिंग सीढ़ी (एस्केलेटर) की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह कदम नागरिकों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिन्हें पहले खड़ी सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाई होती थी। नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए तत्कालीन सांसद राजन विखरे ने रेलवे प्रशासन के साथ मिलकर इस परियोजना की शुरुआत की। चुनाव प्रचार के दौरान इस कार्य को प्राथमिकता दी गई और इसे तेजी से आगे बढ़ाया गया। परियोजना के लिए स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण कर स्वीकृति दी। सभी बाधाओं को दूर करते हुए स्लाइडिंग सीढ़ी का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस सुविधा के शुरू होने पर धन्यवाद के बैनर लगाकर आभार व्यक्त किया। पूर्व सांसद राजन विखरे ने जानकारी दी है कि भाईंदर पश्चिम रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के पास एक और स्लाइडिंग सीढ़ी जल्द शुरू की जाएगी। इस सुविधा से भाईंदर के यात्रियों को न केवल सहूलियत मिलेगी, बल्कि स्टेशन पर आवागमन भी सुगम और सुरक्षित हो सकेगा।