
मुंबई। केंद्र सरकार ने नैफेड के माध्यम से ‘भारत’ ब्रांड के आवश्यक खाद्य पदार्थ आम जनता तक पहुँचाने की योजना को महाराष्ट्र में भी शुरू कर दिया है। विपणन मंत्री जयकुमार रावल ने बताया कि राज्य में सहकारी उपभोक्ता भंडारों के सहयोग से ‘भारत’ आटा, चावल और प्याज़ किफायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा संचालित इस पहल के तीसरे चरण का शुभारंभ गुरुवार को सह्याद्री अतिथि गृह में हुआ। इस मौके पर नैफेड की राज्य प्रमुख भव्या आनंद उपस्थित थीं। मंत्री रावल ने मोबाइल बिक्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और प्रतीकात्मक रूप से ग्राहकों को उत्पाद वितरित किए। त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए ‘भारत आटा’ की कीमत 31.50 रुपए प्रति किलोग्राम और ‘भारत चावल’ की कीमत 34 रुपए प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। प्याज़ भी रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। रावल ने कहा, “इस पहल से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, कीमतों पर नियंत्रण होगा और मुद्रास्फीति में भी कमी आएगी। नैफेड का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है और यह सीधे किसानों से उत्पाद खरीदता है, जिससे कम लागत पर उपभोक्ताओं तक सामान पहुँचाना संभव होता है। मंत्री ने सुझाव दिया कि यदि नैफेड सालभर की खरीद योजना लागू करे और अन्य उत्पादों को भी चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराए, तो उपभोक्ताओं को और अधिक लाभ होगा। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ये उत्पाद रिलायंस रिटेल, डी-मार्ट, विशाल मार्ट जैसी प्रमुख रिटेल चेन और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स पर भी उपलब्ध रहेंगे। साथ ही, मोबाइल वैन के माध्यम से घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।