
मुंबई। बीड शहर अब जल्द ही रेलवे मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहा है। मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस के अवसर पर 17 सितंबर को बीड से अहिल्यानगर रेलवे ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा। बुधवार को सह्याद्री अतिथि गृह में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में यह जानकारी दी गई। इस कदम से बीड के लोगों का वर्षों पुराना रेल सेवा का सपना साकार होगा। बैठक में महापारेषण कंपनी के महाप्रबंधक संजीव कुमार, लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री दशपुते, सचिव (वित्तीय सुधार) शैला ए, उपमुख्यमंत्री के सचिव डॉ. राजेश देशमुख, संयुक्त सचिव (परिवहन) राजेंद्र होलकर, रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता विनीत कुमार, रेलवे पुणे मंडल के अपर मंडल प्रबंधक पद्मसिंह जाधव, मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक मिलिंद हिरवे, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला और मुख्य अभियंता प्रशांत भेगड़े मौजूद रहे। इसके अलावा, छत्रपति संभाजीनगर विभागीय आयुक्त जितेंद्र पापलकर, बीड जिला कलेक्टर विवेक जॉनसन और जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत कौत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। उपमुख्यमंत्री पवार ने बीड-परली वैजनाथ रेलवे लाइन के लंबित भूमि अधिग्रहण मामलों को तुरंत निपटाने के निर्देश दिए और राज्य सरकार के हिस्से का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने बजट में स्वीकृत 150 करोड़ रुपये जारी करने तथा शेष 150 करोड़ रुपये शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। फलटन-लोनंद रेलवे लाइन पर लंबित कार्यों को पूरा करने और बारामती रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की समीक्षा हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को दौरा करने के भी निर्देश दिए। अहिल्यानगर-बीड-परली रेलवे लाइन की कुल लंबाई 261.25 किलोमीटर है, जिसमें 1822.168 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। परियोजना में कुल 130 पुल, 65 बड़े पुल, 65 रेलवे ओवर ब्रिज और 302 छोटे पुल शामिल हैं। द्वितीय प्रशासनिक स्वीकृति के अनुसार, इस परियोजना की लागत 4805.17 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की हिस्सेदारी समान रूप से 50:50 प्रतिशत रहेगी।