भंडारा। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक बड़े बैंकिंग घोटाले का पर्दाफाश हुआ, जब पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की नगदी बरामद कर बैंक मैनेजर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया। लोकल क्राइम ब्रांच और आतंकवाद विरोधी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात छापेमारी कर यह कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरोह 1 करोड़ रुपये का कमीशन पाने के लिए बैंक से 5 करोड़ रुपये की अनधिकृत निकासी करने की कोशिश कर रहा था। बैंक मैनेजर गौरीशंकर बावनकुले ने खुद लॉकर से पैसे निकालकर एक बैग में रखे और फिर उसे राजकमल प्रेस नामक दुकान में ले गया। इस दौरान उसने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बेनामी आरटीजीएस के जरिए इस रकम को बैंक में दिखाने की योजना बनाई। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले का भंडाफोड़ कर दिया।
तीन घंटे तक चली नोटों की गिनती
छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की नगदी बरामद की, तो नोटों की गिनती करने में तीन घंटे का समय लग गया। इस दौरान नोट गिनने के लिए विशेष मशीन भी मंगाई गई। पुलिस द्वारा जब्त की गई राशि में 100 और 500 रुपये के नोटों की बड़ी मात्रा शामिल है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि इस घोटाले के तार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली तक फैले हुए हैं। पुलिस इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है। भंडारा पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि बैंकिंग चैनल का दुरुपयोग करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की गहन जांच जारी है।