Tuesday, April 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedनवी मुंबई से मेघालय तक फैला बांग्लादेशी घुसपैठ का जाल, दो स्थानीय...

नवी मुंबई से मेघालय तक फैला बांग्लादेशी घुसपैठ का जाल, दो स्थानीय सहयोगी गिरफ्तार

नवी मुंबई। एक अंतरराज्यीय कार्रवाई में, मेघालय पुलिस ने हाल ही में 20 अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, जो नवी मुंबई से भागकर मेघालय में बस गए थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद जांच में पता चला कि इन घुसपैठियों को नवी मुंबई के कोपरखैराने क्षेत्र के दो स्थानीय निवासियों-जाबिर यूनुस शेख और नुसरत अरशद काजी ने बैंक खाते खुलवाने में मदद की थी, जिनका उपयोग संदिग्ध अवैध वित्तीय गतिविधियों में किया गया था। मेघालय पुलिस ने गैर-जमानती वारंट के तहत नवी मुंबई पहुंचकर 13 मार्च 2025 को इन दोनों आरोपियों को क्राइम ब्रांच यूनिट-1 (वाशी) और एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) के सहयोग से गिरफ्तार किया। सेक्टर 12बी, कोपरखैराने से पकड़े गए आरोपियों को मेघालय पुलिस को सौंप दिया गया, जिसने आगे की जांच हेतु अदालत से ट्रांजिट वारंट भी प्राप्त किया। यह अभियान एसीपी अजयकुमार लांडगे और एएचटीयू प्रभारी धर्मपाल बनसोडे के निर्देशन में पीआई नीरज चौधरी और पीआई पृथ्वीराज घोरपड़े की टीमों द्वारा चलाया गया। नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय ने इस कार्रवाई के बाद सार्वजनिक चेतावनी जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को आवास, रोजगार या किसी भी प्रकार की सहायता देने वालों पर विदेशी अधिनियम की धारा 14(ए) और विदेशियों के पंजीकरण अधिनियम, 1939 की धारा 5 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसे व्यक्ति सह-आरोपी माने जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments