
मुंबई। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में दो महिला यात्रियों के साथ कथित बदसलूकी और धमकी देने के मामले में बीकेसी पुलिस ने एक ऑटो-रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुरेशकुमार समरबहादुर यादव (50), निवासी कुर्ला ईस्ट, के रूप में हुई है। यह घटना कुछ दिन पहले बांद्रा ईस्ट इलाके में हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया। हालांकि, आरोपी को उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया गया। एफआईआर के अनुसार, शिकायतकर्ता हंसा सोनी (24), जो मीरा रोड ईस्ट की रहने वाली हैं और एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, अपनी दोस्त जागृति पाटिल के साथ जियो कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी में आयोजित एपिडिलो कॉन्सर्ट में शामिल होने गई थीं। दोनों महिलाएं शाम करीब 7.30 बजे मीरा रोड स्टेशन से ट्रेन द्वारा बांद्रा पहुंचीं और रात लगभग 8 बजे बांद्रा स्टेशन से ऑटो-रिक्शा (MH 03 DC 1163) लेकर वेन्यू की ओर रवाना हुईं। यात्रा के दौरान जब दोनों आपस में बातचीत कर रही थीं, तब ऑटो चालक ने कथित तौर पर उन्हें चुप रहने और मुंह बंद करने को कहा। जागृति द्वारा आपत्ति जताने और ड्राइविंग पर ध्यान देने की बात कहने पर चालक आक्रामक हो गया। आरोप है कि चालक ने ट्रैफिक सिग्नल के पास ऑटो रोककर दोनों महिलाओं को नीचे उतरने को कहा। जब महिलाओं ने सड़क के बीच उतरने से इनकार किया, तो उसने कथित तौर पर धमकी दी कि वह दूसरी महिलाओं को बुलाकर उनकी पिटाई करवा देगा। अपनी सुरक्षा को लेकर डरी हुई जागृति ने हंसा से उतरने को कहा और दोनों ऑटो से उतर गईं। आरोप है कि उतरते समय चालक ने हंसा को गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की। इसके बाद वह कुछ दूरी तक ऑटो चलाकर रुका, वापस आया और किराया मांगने लगा। जब जागृति ने यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें गंतव्य तक नहीं पहुंचाया गया है, तो किराया क्यों दें, तब चालक ने कथित तौर पर गाली-गलौज की, दोबारा धमकी दी और मौके से फरार हो गया। बाद में दोनों महिलाओं ने बीकेसी पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।




