
मुंबई। मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस थाने में विभिन्न आपराधिक मामलों में जब्त किए गए और जिनके दावेदार, मालिक या वारिस सामने नहीं आए हैं, ऐसे मोबाइल फोन की नीलामी आयोजित की जा रही है। यह नीलामी 5 अप्रैल 2025 को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एच. टी. कुंभार ने आम नागरिकों से इस नीलामी में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि नीलामी में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को आवश्यक पात्रता पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखा जाएगा, और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। रेलवे पुलिस विभाग द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन का विधिवत रिकॉर्ड रखा जाता है। यदि निर्धारित अवधि के भीतर इनके मालिक या वारिस अपने अधिकार का दावा नहीं करते, तो ऐसे सामानों की सरकारी नियमों के तहत नीलामी की जाती है। इस प्रक्रिया से सरकार को राजस्व प्राप्त होता है और जब्त किए गए सामान का उचित उपयोग संभव हो पाता है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक नागरिकों को अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित रहने की सलाह दी गई है।