मुंबई। गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया। बैठक में सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों के भुगतान तथा निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों से प्राप्त अतिरिक्त निधि के निवेश के लिए मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में खाते खोलने को मंजूरी दी गई। वर्ष 2024-2025 के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्ते के भुगतान के उद्देश्य से मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में खाता खोलने के लिए संबंधित आहरण और संवितरण अधिकारियों को मंजूरी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, बैंक को पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत बैंक खाते खोलने और सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों एवं निगमों से प्राप्त अतिरिक्त धनराशि निवेश करने के लिए भी अधिकृत किया गया। बता दें कि एमडीसीसी बैंक के चेयरमैन दारेकर राज्य विधान परिषद के सदस्य हैं और उन्हें मुख्यमंत्री फडणवीस का करीबी माना जाता है। एमडीसीसी को मुंबई बैंक के नाम से भी जाना जाता है।