Thursday, January 15, 2026
Google search engine
HomeMaharashtraजिला युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 19 जनवरी तक अंतिम तिथि

जिला युवा पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 19 जनवरी तक अंतिम तिथि

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं के कारण समाज में युवा शक्ति की एक अलग पहचान बनी है। युवाओं को मानव संसाधन विकास का प्रमुख स्रोत माना जाता है और विकास प्रक्रिया में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से राज्य की युवा नीति 2012 के तहत राज्य एवं जिला स्तर पर युवा पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। मुंबई शहर जिले के पात्र युवक, युवतियां और संस्थाएं वर्ष 2019–20 से 2024–25 की अवधि के लिए जिला युवा पुरस्कार हेतु 19 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकती हैं। यह अपील मुंबई शहर के जिला क्रीड़ा अधिकारी मार्क धरमाई ने की है। आवेदन भारतरत्न राजीव गांधी जिला क्रीड़ा संकुल, दूसरी मंजिल, जिला क्रीड़ा अधिकारी, मुंबई शहर कार्यालय, धारावी में प्रस्तुत करने होंगे। समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जाति-जनजाति, आदिवासी क्षेत्रों के उत्थान के साथ-साथ शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, कला, खेल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उद्योग, महिला सशक्तिकरण, भ्रूण हत्या रोकथाम, नशामुक्ति जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवक, युवतियां और संस्थाओं को जिला स्तर पर इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से मोबाइल नंबर 9594369561 पर संपर्क कर सकते हैं, ऐसा भी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments