मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री योजनादूत’ उपक्रम शुरू किया है। इस उपक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को www.mahayojanadoot.org इस वेबसाइट पर पंजीकरण करने की अपील की गई है। इस उपक्रम का संचालन महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय द्वारा किया जा रहा है। राज्य में प्रत्येक ग्रामपंचायत स्तर पर एक योजनादूत और शहरी क्षेत्रों में प्रति पाँच हजार जनसंख्या पर एक योजनादूत का चयन किया जाएगा। कुल मिलाकर 50,000 योजनादूतों का चयन छह महीने के लिए किया जाएगा, जिन्हें प्रतिमाह 10,000 रुपये का मानधन दिया जाएगा। ये योजनादूत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इस योजना में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और किसी भी शाखा में स्नातक होना आवश्यक है। उम्मीदवार के पास महाराष्ट्र का अधिवास प्रमाणपत्र और संगणक (कंप्यूटर) का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास अद्यतित स्मार्टफोन और आधार से जुड़ा बैंक खाता होना भी आवश्यक है। ‘मुख्यमंत्री योजनादूत’ उपक्रम के लिए आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को आधार कार्ड, स्नातक प्रमाणपत्र, अधिवास प्रमाणपत्र (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी), आधार से जुड़ा बैंक खाता प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो, और हमीपत्र (ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न प्रपत्र में) प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर 2024 तक www.mahayojanadoot.org इस वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।