
मुंबई। अंधेरी पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले चार चोरों के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 150 से अधिक महंगी घड़ियाँ, 10 मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर को अंधेरी ईस्ट स्थित एक मोबाइल और ब्रांडेड घड़ियों की दुकान में चोरी हुई थी। चोर दुकान से लगभग 150 घड़ियाँ, 10 स्मार्टफोन और नकदी लेकर फरार हो गए थे। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की और मुख्य आरोपी 46 वर्षीय मोइनुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर तीन और आरोपी– साबिर शेख, अमरुद्दीन हसन शेख और प्रभु चौधरी को तुर्भे और डोंगरी से पकड़ा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सभी आरोपी पहले से ही आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार, साबिर शेख के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं, जबकि अमरुद्दीन अली हसन शेख और प्रभु भगलू चौधरी पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह से और बरामदगी की संभावना है तथा जांच आगे जारी है।




