Monday, August 25, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentबुंदेलखंड विश्वविद्यालय पूर्व छात्र मिलन समारोह में गुज़री यादों की शाम

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पूर्व छात्र मिलन समारोह में गुज़री यादों की शाम

सांसद अनुराग शर्मा व कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय की उपस्थिति में पूर्व छात्रों का हुआ भव्य संगम
रंगारंग सांस्कृतिक संध्या और ओपन माइक ने सजाया बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र सम्मेलन

देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी, उत्तर प्रदेश। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ के तत्वावधान में विश्वविद्यालय परिसर में वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से आए पूर्व छात्र एक मंच पर एकत्रित हुए और अपने पुराने दिनों को याद कर आत्मीय क्षण साझा किए। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय पुरातन छात्र संघ के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय की गौरवशाली धरोहर बताते हुए कहा, “पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की पहचान और विरासत होते हैं। उनका योगदान केवल विश्वविद्यालय तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में भी अहम होता है। उन्होंने विश्वविद्यालय के विकास हेतु 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.मुकेश पांडेय ने विश्वविद्यालय की हाल की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि पूर्व छात्रों की रचनात्मक भागीदारी विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पुस्तकालय, भारत के महानिदेशक अजय प्रताप सिंह और भारत सरकार में सहायक श्रम आयुक्त उपेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और पूर्व छात्रों की सफलता की सराहना की। कुलसचिव राजबहादुर और वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार ने भी अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.पूनम पुरी के स्वागत भाषण से हुआ और संचालन डॉ.शिल्पा मिश्रा ने किया। अंत में डॉ.संजीव श्रीवास्त ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। दिनभर चले इस समारोह के दौरान पूर्व छात्र अपने-अपने विभागों में जाकर शिक्षकों और वर्तमान विद्यार्थियों से मिले। विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए विशेष सेल्फी प्वॉइंट पर पूर्व छात्रों ने यादगार तस्वीरें खिंचवाईं। शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या और ओपन माइक ने पूरे समारोह को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। संगीत, कविता और अभिनय से सजे इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र और वर्तमान विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यह मिलन समारोह न केवल विश्वविद्यालय और पूर्व छात्रों के रिश्तों को मजबूत बनाता है बल्कि नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments