Sunday, September 7, 2025
Google search engine
HomeDesignजुहू बीच पर अमृता फडणवीस ने शुरू किया ‘Sea Shore Shine’ अभियान,...

जुहू बीच पर अमृता फडणवीस ने शुरू किया ‘Sea Shore Shine’ अभियान, सफाई पर दिया जोर

मुंबई। गणपति विसर्जन के बाद मुंबई के जुहू बीच पर फैले कचरे को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने सफाई अभियान की शुरुआत की। रविवार सुबह-सुबह जुहू बीच पहुंचीं अमृता ने ‘Sea Shore Shine’ अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारे समंदर और किनारे चमकने चाहिए, न कि गंदगी से ढके हुए। उन्होंने प्लास्टिक, रैपर और जहरीले कचरे की ओर इशारा करते हुए लोगों से अपील की कि समुद्र को साफ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। अमृता फडणवीस ने बताया कि यह केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाने की पहल है। उन्होंने कहा-अगर हमें अपनी धरोहर बच्चों को सौंपनी है तो उसे स्वच्छता और सुंदरता के साथ सौंपना होगा। गंदगी करना या फैलाना बंद होना चाहिए और यदि कहीं गंदगी हो भी गई तो उसे साफ करना हम सबकी ड्यूटी है। इस सफाई कार्य में बीएमसी और कई एनजीओ सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बार पहले से अधिक साफ-सफाई दिखी है, जिसका श्रेय बीएमसी, एनजीओ और आम जनता को जाता है। अमृता ने कहा कि छोटे आकार के गणपति को तालाबों में विसर्जित करने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिससे समुद्र कम प्रदूषित होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस संदेश को फैलाने के लिए नेताओं, अभिनेताओं और व्यापारियों सहित हर तबके को सक्रिय रूप से भाग लेना होगा। इस अभियान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बेटी दिविजा फडणवीस भी शामिल हुईं। उन्होंने कहा-मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे अपने सुंदर बीच की सफाई करने का मौका मिला। लेकिन जब मैंने समुद्र किनारे बप्पा की मूर्तियों के हाथ-पैर टूटे हुए देखे तो बहुत दुख हुआ। दिविजा ने अपील की कि लोग इको-फ्रेंडली गणपति को अपनाएं ताकि बप्पा का अपमान न हो और पर्यावरण सुरक्षित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments