
अहिल्यानगर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को श्री साईंबाबा समाधि मंदिर, शिर्डी में दर्शन किए। उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी उपस्थित थे। सभी नेताओं ने श्री साईंबाबा समाधि स्थल और गुरुस्थान में पूजा-अर्चना कर राज्य और देश की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री (गोदावरी एवं कृष्णा बेसिन विकास निगम) और जिले के पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जल संसाधन मंत्री (विदर्भ, तापी एवं कोंकण सिंचाई विकास निगम) गिरीश महाजन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री पंकजा मुंडे तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री जयकुमार गोरे भी मौजूद थे। श्री साईंबाबा संस्थान की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पारंपरिक तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें जिला कलेक्टर डॉ. पंकज आसिया, जिला पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद भंडारी और साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर शामिल थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही। उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी गणमान्य नेताओं ने शांतिपूर्वक दर्शन कर साईंबाबा से आशीर्वाद लिया।