
नासिक। आगामी महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को गोदावरी तट स्थित देवमामलेदार यशवंत महाराज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नासिक को ‘गोद’ लेने के मुद्दे, तपोवन वृक्ष कटाई विवाद और ठाकरे बंधुओं की हालिया राजनीतिक गतिविधियों पर तीखे शब्दों में हमला बोला। सभा में मंत्री पंकजा मुंडे, वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, विधायक डॉ. राहुल आहेर, स्थानीय विधायकगण और भाजपा के सभी महानगरपालिका प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नासिक का वास्तविक और दीर्घकालिक विकास केवल भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है। मुख्यमंत्री ने ठाकरे बंधुओं पर निशाना साधते हुए कहा कि “दो दिन पहले नासिक आए दो भाई प्रभु श्रीराम का नाम लेना तक भूल गए। अब कुछ लोग ईश्वर का भी मजाक उड़ाने लगे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल नकल और नौटंकी के जरिए राजनीति कर रहा है, जबकि जनता अब मनोरंजन नहीं बल्कि विकास चाहती है। फडणवीस ने कोरोना काल का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब तत्कालीन सत्ताधारी घरों में बैठे थे, तब वे स्वयं नासिक के कोविड सेंटरों का दौरा कर व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। उन्होंने दावा किया कि नासिक के अगले 25 वर्षों की जल योजना तैयार कर ली गई है और शहर में कुल 30 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन विकास योजनाओं में 4,000 एआई-नियंत्रित सीसीटीवी कैमरे, 10 हजार करोड़ रुपये की लागत वाला रिंग रोड और नासिक–पुणे रेलवे मार्ग जैसी बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। आगामी सिंहस्थ कुंभमेले को लेकर उन्होंने 30 हजार करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की और कहा कि 2,200 करोड़ रुपये की लागत से शहर की सड़कों को सीमेंट कंक्रीट का बनाया जा रहा है, ताकि भविष्य में गड्ढों की समस्या से स्थायी निजात मिल सके। तपोवन वृक्ष कटाई विवाद पर सफाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े पेड़ों की कटाई नहीं की जा रही है, बल्कि केवल झाड़ियों को हटाया जा रहा है, ताकि साधुग्राम की बेहतर व्यवस्था हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि वामपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ लोग विकास कार्यों में बाधा डालने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं।
पंकजा मुंडे का आह्वान
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने नासिक को महाराष्ट्र की ‘देवभूमि’ बताया। उन्होंने कहा कि नासिक की जनता को पूरा विश्वास है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही शहर का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि 15 तारीख को सभी काम छोड़कर कमल के निशान पर मतदान करें और भाजपा का महापौर चुनें। भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने दावा किया कि इस बार नासिक की जनता भाजपा के 100 से अधिक पार्षदों को विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी सिंहस्थ कुंभमेले के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने 30 हजार करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया है, जो पिछली बार मिले 6,000 करोड़ रुपये की तुलना में कई गुना अधिक है। महाजन ने ठाकरे बंधुओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका काम केवल विरोध करना रह गया है। चुनाव आते ही वे “मुंबई खतरे में है” जैसे नारे लगाने लगते हैं, जबकि कोरोना काल में खिचड़ी तक में भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने नासिकवासियों से अपील की कि शहर के समग्र और तेज़ विकास के लिए महानगरपालिका में भी भाजपा की सत्ता स्थापित करें।




