
मुंबई। महाराष्ट्र को देश-विदेश के निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा राज्य मानते हुए अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) ने राज्य में अपने पहले चरण के तहत 8.3 बिलियन डॉलर के निवेश की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्षा निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुंबई स्थित अमेज़न वेब सर्विसेज कंपनी के डेटा सेंटर का शिलान्यास किया। यह निवेश दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान हुए समझौते के तहत किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अमेज़न का यह निवेश राज्य की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और कंपनी का सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड भी बिजली, पानी आपूर्ति, शिक्षा और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार निवेशकों और उद्यमियों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाने पर काम कर रही है। इसके लिए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस वॉर रूम’ स्थापित किया गया है, जो अनुमति संबंधी प्रस्तावों की ‘रियल टाइम जानकारी’ उपलब्ध कराएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के निवेश सलाहकार कौस्तुभ धावसे, अमेज़न वेब सर्विसेज के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट (पब्लिक पॉलिसी) माइकल पुन्के, दक्षिण एशिया और भारत के प्रेसिडेंट संदीप दत्ता, एशिया पैसिफिक रीजन के डायरेक्टर विक्रम श्रीधरन, और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान अमेज़न ने मुख्यमंत्री फडणवीस को अमेरिका के सिएटल स्थित अपने मुख्यालय का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री फडणवीस ने अमेज़न की मोबाइल STEM लैब पहल के तहत भारत की पहली ‘थिंक बिग मोबाइल वैन’ को हरी झंडी दिखाई, जो मुंबई के छात्रों को आधुनिक तकनीक के जरिये शोध और नवाचार की जानकारी उपलब्ध कराएगी।




