
मुंबई। मुंबई के ज़वेरी बाज़ार के तीन व्यापारियों पर सोने के उद्योग में भारी रिटर्न का लालच देकर करोड़ों की ठगी का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने डब्बा ट्रेडिंग में करीब 44 करोड़ रुपये निवेश करवाए, जिसमें 36 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये नकद शामिल थे। घाटा होने पर उन्होंने दावा किया कि कारोबार संघर्ष कर रहा है। लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, पश्चिमी उपनगरों के एक व्यापारी को लादूलाल, पल्लव और शुभम ने विभिन्न व्यावसायिक रणनीतियों के जरिए निवेश के लिए राजी किया। शुरुआती 2 करोड़ रुपये के निवेश पर अच्छे मुनाफे से व्यापारी का भरोसा बढ़ा, लेकिन बाद में सामने आया कि तीनों को डब्बा ट्रेडिंग में भारी नुकसान हुआ। डब्बा ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज के बाहर बिना पंजीकरण और नियमन के की जाने वाली गैरकानूनी गतिविधि है, जिसमें निवेशकों को भारी नुकसान और सरकार को कर चोरी का सामना करना पड़ता है, जबकि इसे वैध निवेश से अधिक रिटर्न देने वाला बताया जाता है।