
बांगरमऊ, उन्नाव। भीषण ठंड के प्रकोप से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने के लिए बड़ी मात्रा में लकड़ी डलवाई गई है, लेकिन गीली लकड़ी होने के कारण अलाव ठीक से जल नहीं पा रहे हैं और लोगों को ठंड से अपेक्षित राहत नहीं मिल रही है। इस मामले को लेकर नगर पालिका के पूर्व सभासद आनंद सिंह अर्कवंशी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर पालिका प्रशासन पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि अलाव के लिए मात्र २०० रुपये प्रति कुंतल में खरीदी गई गीली लकड़ी का बिल ६०० रुपये प्रति कुंतल बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। आनंद सिंह अर्कवंशी ने मांग की है कि अलाव के लिए लकड़ी डाले जाने के बाद संबंधित वार्ड के सभासद से उसका सत्यापन (वेरिफिकेशन) अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि अनियमितताओं पर रोक लग सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके वार्ड में अब तक अलाव के लिए लकड़ी नहीं डाली गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सभासद ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे नगर में उपयुक्त स्थानों पर पर्याप्त और सूखी लकड़ी से अलाव जलाने के निर्देश दिए जाएं, ताकि कड़ाके की ठंड से आम नागरिकों को वास्तविक राहत मिल सके।




