
सोलापुर। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश से सोलापुर की सिना नदी उफान पर आ गई है और आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बुधवार को डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोलापुर जिले के करमाला तहसील के कोर्टी गांव सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने इस दौरान सरकार से बाढ़ को ‘सूखा’ घोषित करने की मांग की। इस पर अजित पवार ने कहा-मैं भी किसान हूं और आप भी किसान हैं। राज्य सरकार किसानों की भलाई के लिए जो भी संभव होगा, वह करेगी। पहले हम पूरी स्थिति का जायजा लेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इलाके में 65 मिलीमीटर बारिश की बात सही नहीं है, बल्कि सिना नदी के ऊपरी हिस्सों से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के चलते नदी के दोनों किनारे कट गए और नुकसान हुआ है। पवार ने प्रशासन को निर्देश दिए कि प्रभावित किसानों को तुरंत मदद दी जाए और पंचनामा की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के चलते पुणे जिले के खडकवासला में 24-25 सितंबर को होने वाला ‘जन संवाद’ कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। डिप्टी सीएम ने एनसीपी के सभी पालक मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए।




