पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार इलाके में रविवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जन सम्मान यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों में से कई के हाथों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झंडे भी थे, और उन्होंने पवार पर आधिकारिक समारोह आयोजित करने और सहयोगियों को दरकिनार करने का आरोप लगाया। यह घटना तब हुई जब पवार अपनी जन सम्मान यात्रा के तहत नारायणगांव में पर्यटन विभाग के अधिकारियों और पर्यावरणविदों के साथ विकास कार्यों और स्थानीय मुद्दों पर बैठक कर रहे थे। इस बैठक के दौरान पवार ने विकास कार्यों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के निर्देश भी दिए। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है। मिटकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक समाचार चैनल की क्लिप पोस्ट की, जिसमें पवार के जुन्नार पहुंचने पर कुछ लोगों को काले और भाजपा के झंडे लेकर नारे लगाते हुए देखा गया। मिटकरी ने कहा कि जन सम्मान यात्रा राकांपा का एक अलग कार्यक्रम है और जिन लोगों ने काले झंडे दिखाए, उन्हें भी अलग से ऐसा करना चाहिए। उन्होंने फडणवीस से इस घटना पर तुरंत स्पष्टीकरण देने की मांग की है। गौरतलब है कि राकांपा, भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) राज्य में सत्तारूढ़ महायुति के घटक दल हैं, और ऐसे में इस घटना ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। आगामी विधानसभा चुनावों से पहले ऐसी घटनाएं गठबंधन में तनाव को बढ़ा सकती हैं।