
मुंबई। पुणे और उसके औद्योगिक इलाकों में लगातार बढ़ती यातायात भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के तत्काल चौड़ीकरण की माँग की है। यह तीन राजमार्ग हैं- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 60 (नासिक फाटा से खेड़), राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 65 (हडपसर से यवत) और राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 548 डी (तलेगांव-चाकन-शिकरापुर मार्ग)। अजीत पवार ने अपने पत्र में इन राजमार्गों की वर्तमान चार लेन संरचना को यातायात के दबाव को देखते हुए छह लेन में विस्तारित करने की माँग की है। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन मार्गों के आसपास शैक्षणिक संस्थान, कॉलोनियाँ, औद्योगिक इकाइयाँ, अस्पताल, ऑटोमोबाइल और पेट्रोलियम उद्योग सक्रिय हैं, जिससे यहाँ वाहनों की संख्या अनुमेय सीमा से अधिक हो चुकी है। इससे नियमित रूप से ट्रैफिक जाम की समस्या और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। विशेष रूप से पुणे शहर के प्रवेश द्वारों से जुड़े ये तीनों मार्ग शहर में आने-जाने वाले भारी यातायात को संभालने में असमर्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन सड़कों का जल्द चौड़ीकरण किया जाए तो भविष्य में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर कार्य के दौरान यह मार्ग वैकल्पिक रास्तों के रूप में काम आ सकेंगे। पवार ने यह भी बताया कि तलेगांव-चाकन-शिकरापुर मार्ग का अस्थायी उपयोग चल रही एलिवेटेड राजमार्ग परियोजना के निविदा अंतिम चरण तक किया जा सकता है। अपने पत्र में उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इस प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी देकर आवश्यक निधि और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि पुणे महानगर और उसके औद्योगिक क्षेत्रों में यातायात की समस्या को दूर किया जा सके और नागरिकों को राहत मिले।