
मुंबई। मुंबई में भारी बारिश के बीच सोमवार सुबह एअर इंडिया की कोच्चि से मुंबई आ रही फ्लाइट AI 2744 (एयरबस A320 VT-TYA) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गई। यह घटना सुबह करीब 9:27 बजे हुई जब विमान मुख्य रनवे 27 पर लैंड करने की कोशिश कर रहा था। बारिश की वजह से फिसलन के चलते विमान नियंत्रण से बाहर होकर टैक्सीवे की ओर मुड़ गया और कीचड़ में धंस गया, जिससे उसके तीनों टायर फट गए और हल्का तकनीकी नुकसान भी हुआ। घटना के समय विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित रहे, किसी को भी कोई चोट नहीं आई। लैंडिंग के तुरंत बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम सक्रिय हो गई और स्थिति को संभालते हुए विमान को गेट तक ले जाया गया। वहां यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे के बाद विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। एयर इंडिया की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के चलते रनवे से फिसल गई थी, लेकिन विमान सुरक्षित गेट तक पहुंच गया और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया गया कि मुख्य रनवे को हुए हल्के नुकसान के चलते फिलहाल सेकेंडरी रनवे 14/32 को चालू कर दिया गया है ताकि विमान परिचालन में कोई बाधा न आए। हादसे से यात्रियों में कुछ समय के लिए दहशत जरूर फैल गई थी, लेकिन एयरपोर्ट और एअर इंडिया की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को संभाल लिया। मामले की विस्तृत जांच जारी है।