
मुंबई। मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI119 को सुरक्षा कारणों के चलते उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही मुंबई एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। दरअसल, विमान के शौचालय में एक संदिग्ध नोट मिला, जिसमें फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन जांच शुरू कर दी।
सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को होटल भेजा गया
यह घटना 10 मार्च 2025 की है। फ्लाइट ने उड़ान भरी थी लेकिन सुबह 10:25 बजे इसे छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा,
“मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके) उड़ान AI119 में एक संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान को मुंबई वापस लाया गया।फ्लाइट में 322 यात्री और 19 क्रू मेंबर्स सवार थे। एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए होटल और भोजन की व्यवस्था की है। अब यह उड़ान 11 मार्च को सुबह 5 बजे फिर से रवाना होगी।
सुरक्षा एजेंसियों की जांच जारी
सुरक्षा एजेंसियां विमान की पूरी तरह से जांच कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई संदिग्ध सामग्री या विस्फोटक पदार्थ मौजूद न हो। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक फ्लाइट को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एयर इंडिया ने बयान में कहा कि वह सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है और यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।