
मुंबई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव 2026 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) ने संयुक्त रूप से ‘शिव शक्ति वचन नामा’ नाम से अपना साझा घोषणापत्र जारी किया है। यह घोषणापत्र रविवार, 4 जनवरी को दादर स्थित शिवसेना भवन में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जारी किया गया।
20 साल बाद शिवसेना भवन लौटे राज ठाकरे
इस मौके पर सबसे अहम राजनीतिक संकेत यह रहा कि राज ठाकरे करीब 20 वर्षों बाद शिवसेना भवन पहुंचे। उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एक मंच पर मौजूदगी ने बीएमसी चुनाव से पहले सियासी समीकरणों को नई दिशा दे दी है।
किफायती आवास और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस
संयुक्त घोषणापत्र में गठबंधन ने मुंबईकरों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य सेवाओं, सार्वजनिक परिवहन और शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का वादा किया है। बीएमसी की जमीन का इस्तेमाल निजी डेवलपर्स के बजाय सीधे मुंबईकरों के लिए घर बनाने में किए जाने की योजना भी इसमें शामिल है।
महिलाओं के लिए ‘स्वाभिमान निधि’ योजना
घोषणापत्र के तहत घरेलू कामगार महिलाओं और कोली समाज की महिलाओं को ‘स्वाभिमान निधि’ योजना के अंतर्गत 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान किया गया है। इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम बताया गया है।
प्रॉपर्टी टैक्स और पार्किंग नियमों में राहत
गठबंधन ने 700 वर्ग फुट तक के घरों पर संपत्ति कर समाप्त करने का वादा किया है। साथ ही, पार्किंग नियमों में बदलाव कर पुनर्विकसित इमारतों में हर फ्लैट को एक पार्किंग स्पेस देने की बात कही गई है।
मुंबई के लिए सामाजिक योजनाएं
प्रस्तुति के दौरान ठाकरे चचेरे भाइयों ने ‘मासाहेब किचन’ योजना का भी उल्लेख किया, जिसके तहत मेहनतकश मुंबईकरों को नाश्ता और दोपहर का भोजन मात्र 10 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले डे-केयर सेंटर बनाने और महिलाओं के लिए प्रमुख सड़कों पर हर दो किलोमीटर पर विशेष सैनिटरी शौचालय बनाने की योजना भी शामिल है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट और बिजली पर राहत
‘बेस्ट विद्युत’ योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है। वहीं, सार्वजनिक परिवहन को सस्ता बनाने के लिए बस टिकटों के दाम घटाने, पुराने रूट फिर से शुरू करने और लोकप्रिय ‘हाथ हिलाओ और बस रुकेगी’ सेवा को दोबारा लागू करने की बात कही गई है। घोषणापत्र में पालतू जानवरों के लिए पेट पार्क, क्लिनिक, एम्बुलेंस और कब्रिस्तान जैसी सुविधाएं विकसित करने की योजना भी शामिल है।
दो दशकों बाद ठाकरे भाइयों की राजनीतिक नजदीकी
यह घोषणापत्र ऐसे समय आया है जब ठाकरे चचेरे भाई करीब दो दशकों बाद एकजुट नजर आ रहे हैं। जुलाई 2025 में ‘हिंदी थोपने’ के विरोध में हुई रैली में दोनों की संयुक्त मौजूदगी के बाद से राजनीतिक और पारिवारिक स्तर पर नजदीकियां बढ़ी हैं। जन्मदिन, गणपति उत्सव, दिवाली, शादियों और राजनीतिक आयोजनों में उनकी साझा उपस्थिति लगातार देखी जा रही है।बीएमसी चुनाव 2026 से पहले ‘शिव शक्ति वचन नामा’ को मुंबई की राजनीति में ठाकरे परिवार की एकजुट ताकत और विपक्षी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।




