महाराष्ट्र वृत्तपत्र संघटना का वडवली ग्राम पंचायत में विरोध प्रदर्शन

रत्नागिरी। शेतकरी महिला पत्रकार और ‘जागरूक वसई’ की संपादिका सोनल महाडिक के साथ हो रहे कथित अन्याय के विरोध में महाराष्ट्र वृत्तपत्र संघटना ने वडवली ग्राम पंचायत में जोरदार विरोध दर्ज कराया। सोनल महाडिक के गांव में कुल-वहिवाट (जमीन संबंधी) न्यायालयीन विवाद चल रहा है और तहसील कार्यालय के आदेश पर किए गए पंचनामे के दौरान उन पर जानलेवा हमले का प्रयास किए जाने का आरोप है। संगठन के अनुसार, उनके द्वारा दिए गए सबूतों से यह सामने आया है कि मामले में कई बार झूठे पंचनामे किए गए, जो पत्रकार संरक्षण कानून का उल्लंघन है और इस पर आपराधिक कार्रवाई का प्रावधान है। सोनल महाडिक का आरोप है कि ग्राम पंचायत के कुछ सदस्य और पुलिस पाटील जैसे जिम्मेदार लोगों ने राजनीतिक दबाव में गलत तरीके से यह लिखकर हस्ताक्षर किए कि जमीन पर खेती नहीं हो रही, जबकि यह पूरी तरह से असत्य है। इस मामले में महाराष्ट्र वृत्तपत्र संघटना ने 11 अप्रैल 2025 को प्रशासन से मांग की थी कि सोनल महाडिक को न्याय मिले, दोषियों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाए, साथ ही संगठन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में उन पर किसी भी प्रकार का अन्याय होने पर वह उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। इस आवेदन को ध्यान में रखते हुए 20 नवंबर 2025 को वडवली ग्राम पंचायत द्वारा विशेष ग्रामसभा बुलाई गई थी, लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण वह सभा स्थगित कर दी गई। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने ग्रामसेवक, सरपंच और अन्य सदस्यों से मुलाकात कर चर्चा की, जिस पर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 27 नवंबर 2025 को होने वाली ग्रामसभा में बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष निर्णय लिया जाएगा और उसका लिखित जवाब संगठन को दिया जाएगा। इस मौके पर संघटना के अध्यक्ष भालचंद्र होलम ने दो टूक कहा कि संगठन के किसी भी सदस्य के साथ अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस दौरान भालचंद्र होलम, जयप्रकाश शर्मा, शहनाज शेख, श्रीधर पाटील, नितीन ठाकूर, वी.पी. सिंह, मच्छिंद्र चव्हाण और संदेश काशिद सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।




