
मुंबई। महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हिल लाइन पुलिस ने एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे को फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि रिया बर्डे मूल रूप से बांग्लादेश की नागरिक है और वह अपने परिवार के साथ अवैध रूप से भारत में रह रही थी। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420, 465, 468, 479, 34 और 14 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी दस्तावेजों के साथ परिवार भारत में रह रहा था
रिया के साथ-साथ उसकी मां अंजली बर्डे उर्फ रूबी शेख, पिता अरविंद बर्डे, भाई रविंद्र उर्फ रियाज शेख और बहन रितु उर्फ मोनी शेख को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार, इस परिवार ने फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे भारतीय पहचान पत्र और पासपोर्ट बनवाए थे। रिया की मां ने पश्चिम बंगाल का निवासी होने का दावा कर अमरावती निवासी अरविंद बर्डे से शादी की थी, ताकि भारतीय दस्तावेज़ प्राप्त किए जा सकें।
एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में “आरोही” नाम से मशहूर
रिया बर्डे, जो “आरोही” नाम से भी एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में जानी जाती है, कई प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी रही है और उसने एडल्ट फिल्मों में काम किया है। पुलिस की जांच में पाया गया कि उसकी मां बांग्लादेश की नागरिक थी और वह अपने बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में रह रही थी।
दोस्त की शिकायत पर हुआ खुलासा
रिया के दोस्त प्रशांत मिश्रा को जब यह पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और अवैध तरीके से भारत में रह रही है, तो उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने रिया और उसके परिवार के दस्तावेज़ों की जांच की, जिससे यह पूरा मामला सामने आया। फिलहाल, रिया के माता-पिता कतर में रह रहे हैं, जबकि पुलिस उसके भाई और बहन की तलाश कर रही है। इस मामले से जुड़ी विस्तृत जांच जारी है, और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।