Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedपीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- नवरात्रि के पहले दिन...

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- नवरात्रि के पहले दिन से देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू, स्वदेशी पर ज़ोर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और घोषणा की कि कल सूर्योदय से नेक्स्ट-जनरेशन जीएसटी सुधार लागू होंगे। पीएम मोदी ने कहा, “कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। नवरात्रि के पहले दिन से देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सुधार के साथ ही देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है, जिससे नागरिकों की बचत बढ़ेगी और समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने अपने 20 मिनट लंबे भाषण में जनता से अपील की कि वे स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करें। पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम व्यापार को सरल बनाएगा, निवेश को आकर्षक बनाएगा और विकास की दौड़ में हर राज्य को समान भागीदार बनाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले देश में कई तरह के कर जाल थे जैसे चुंगी, एंट्री टैक्स, बिक्री कर, उत्पाद शुल्क, वैट, सेवा कर आदि। उन्होंने 2014 का उदाहरण देते हुए बताया कि तब कंपनियों को बेंगलुरु से हैदराबाद तक सामान भेजने में इतनी मुश्किल होती थी कि वे अपने माल को पहले यूरोप भेजना चाहते थे। पीएम मोदी ने कहा कि यह बोझ गरीब जनता और उपभोक्ताओं पर पड़ता था और इसे समाप्त करना जरूरी था। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक टैक्स’ का सपना साकार हुआ। केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर हर हितधारक की शंकाओं का समाधान किया और देश को टैक्स के जाल से मुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों को साथ लेकर ही यह बड़ा कर सुधार संभव हुआ। नई जीएसटी दरें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पहले घोषित की जा चुकी हैं और सोमवार 22 सितंबर से लागू होंगी। इस दरों में कटौती से ऑटोमोबाइल, दैनिक उपभोक्ता उत्पादों सहित कई वस्तुओं की कीमतें कम होंगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा इनडायरेक्ट टैक्स सुधार है, जो नागरिकों और व्यापार दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments