Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedफूट-फूटकर कोर्ट में रोने लगी अभिनेत्री रान्या राव, कहा- रिमांड में मेरे...

फूट-फूटकर कोर्ट में रोने लगी अभिनेत्री रान्या राव, कहा- रिमांड में मेरे साथ मेंटल एंड ओरल टॉर्चर, दी गई धमकी

बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव, जिन्हें पिछले हफ्ते 14.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने रान्या को 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सुनवाई के दौरान जज के सामने रान्या की आंखों से आंसू छलक पड़े और वह रोने लगी।
मैं सदमे में हूं, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया – रान्या राव
कोर्ट ने अभिनेत्री से पूछा कि क्या उनके साथ किसी तरह का शारीरिक उत्पीड़न किया गया है, जिस पर रान्या ने कहा, “कोई फिजिकल टॉर्चर नहीं हुआ है, लेकिन मानसिक और मौखिक प्रताड़ना दी गई है। मुझे धमकी दी गई है। मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हूं।”
पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी में रिकॉर्ड – DRI
डीआरआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि पूरी कार्रवाई सीसीटीवी में रिकॉर्ड की गई है। इस पर कोर्ट ने इसे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। डीआरआई ने यह भी बताया कि इस केस में रान्या के करीबी राज नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। कोर्ट ने रान्या को जेल भेजते हुए उनकी जमानत अर्जी पर मंगलवार से सुनवाई करने का आदेश दिया।कौन हैं रान्या राव?
रान्या राव सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्हें 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से लौटते समय गिरफ्तार किया गया था। डीआरआई के अनुसार, पिछले 15 दिनों में वह दुबई की चौथी यात्रा कर रही थीं और पिछले साल उन्होंने कुल 27 बार दुबई की यात्रा की थी, जिससे उन पर शक गहराया।
घर पर छापा, नकदी और सोना बरामद
गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी ने उनके घर पर छापेमारी की, जहां से 2 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई। सूत्रों के अनुसार, रान्या तस्करी के सोने का एक हिस्सा पहनती थीं और बाकी को अपने कपड़ों में छिपाकर लाती थीं। अब देखने वाली बात होगी कि अदालत उनकी जमानत अर्जी पर क्या फैसला लेती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments