Tuesday, April 15, 2025
Google search engine
HomeBollywoodलाइमलाइट डायमंड्स के पुणे स्टोर लॉन्च में अभिनेत्री प्रिया बापट ने लगाए...

लाइमलाइट डायमंड्स के पुणे स्टोर लॉन्च में अभिनेत्री प्रिया बापट ने लगाए चार चांद

अनिल बेदाग
मुंबई।
भारत के अग्रणी लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी ब्रांड, लाइमलाइट डायमंड्स, ने पुणे में अपना पहला एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च किया। मशहूर अभिनेत्री प्रिया बापट ने इस अवसर पर स्टोर का उद्घाटन किया और अपने खास अंदाज से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस मौके पर ब्रांड के मैनेजमेंट टीम के सदस्य नीरव भट्ट, करम चावला और क्षेत्रीय पार्टनर अतुल बोरा भी मौजूद थे।
पुणे में पहला कदम, देशभर में विस्तार जारी
लाइमलाइट का यह स्टोर 500+ वर्ग फीट में फैला हुआ है और ब्रांड के 17वें एक्सक्लूसिव स्टोर के रूप में उनकी बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है। पिछले दो वर्षों में ब्रांड ने 35 से अधिक शहरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है, जिनमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु और जयपुर जैसे बड़े शहर शामिल हैं। प्रिया बापट ने कहा, लाइमलाइट डायमंड्स की ज्वेलरी का डिज़ाइन और उनकी लैब ग्रोन डायमंड्स की अवधारणा मुझे बेहद पसंद आई। इन डायमंड्स में आधुनिकता और परंपरा का अद्भुत संतुलन है। यह हर भारतीय महिला को गर्व का अनुभव कराएगा। ब्रांड की संस्थापक पूजा शेट ने कहा, पुणे जैसे सांस्कृतिक और आधुनिक शहर में हमारा स्टोर खोलना गर्व की बात है। यहां के ग्राहकों ने हमारे डिज़ाइन्स और गुणवत्ता को खूब सराहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments