
मुंबई। मुंबई से नासिक जा रही एक कार खाई में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कार में पाँच लोग सवार थे। मंगलवार रात कसारा स्थित ऑरेंज होटल के सामने से गुजरते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरा। टक्कर के प्रभाव से वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस और स्थानीय कर्मचारी मौके पर पहुँचे। उन्होंने कार को हटाकर यातायात बहाल किया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए खरदी के सरकारी अस्पताल भेजे गए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।