
मुंबई। मुंबई के भांडुप इलाके में भारी बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाढ़ जैसे हालात बने पानी से गुज़रते समय 17 वर्षीय दीपक पिल्लई की करंट लगने से मौत हो गई। दीपक, जो पन्नालाल कंपाउंड का निवासी था, एलबीएस मार्ग से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में वह महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (महावितरण/एमएसईडीसीएल) के खुले हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय दीपक हेडफ़ोन लगाए हुए संगीत सुन रहा था। आसपास के लोगों ने उसे चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन वह सुन नहीं सका। सीसीटीवी फुटेज में वह हाथ में छाता लेकर पानी से भरी सड़क पर चलते हुए दिखा। कुछ ही क्षणों बाद वह अचानक फिसल गया और पानी में डूबे तार को छूने से करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। इस हादसे ने बारिश के दौरान बिजली के खुले तारों और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।