
पुणे। पुणे जिले के भोर तहसील स्थित एक वाटर पार्क में जिपलाइनिंग गतिविधि के दौरान हुए हादसे में 28 वर्षीय महिला तराल अरुण अटापलकर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे उस समय हुई जब तराल अपने परिवार के साथ वरवे खुर्द गांव के पास स्थित राजगढ़ वाटर पार्क घूमने गई थीं। पुलिस के अनुसार, जब तराल ने जिपलाइनिंग करने का विकल्प चुना, तो वह सेफ्टी हार्नेस को ऊपरी रेलिंग से जोड़ने की कोशिश कर रही थीं। चूंकि वह उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पा रही थीं, इसलिए उन्होंने एक लोहे के स्टूल का सहारा लिया। लेकिन जैसे ही वह स्टूल पर चढ़ीं, वह फिसल गया, जिससे तराल का संतुलन बिगड़ा और वह लगभग 30 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिर गईं। गिरने के बाद तराल को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से पार्क में मौजूद लोगों और परिवार वालों में भारी शोक और आक्रोश फैल गया।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
भोर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी और कर्मचारियों की निगरानी की कमी के कारण यह हादसा हो सकता है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और वाटर पार्क प्रशासन की लापरवाही को लेकर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है।




