
मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट में कथित गड़बड़ियों को लेकर प्रेजेंटेशन दिए जाने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग पर भारतीय जनता पार्टी के प्रति पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर हुई है और इस पर तत्काल ऑडिट कराने की जरूरत है। आजमी ने आरोप लगाया कि पिछले साल चुनाव से छह महीने पहले मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र में वैध मतदाताओं के नाम जोड़े गए, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह गैर-निवासियों के नाम दर्ज कर दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मतदाता सूची में विसंगतियों को तुरंत नहीं सुधारा गया, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गंभीर असर पड़ेगा। उन्होंने 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेताओं पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट की हार को भी इसी हेरफेर का नतीजा बताया। आजमी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की कथित गलत कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों को सड़कों पर उतरना होगा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जवाबदेही तय करनी होगी।