
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई फैसल खान, जिन्होंने मेला और मदहोश जैसी फिल्मों में काम किया, हाल ही में आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बोले। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फैसल ने बताया कि रीना दत्ता के साथ उनका रिश्ता बेहद अच्छा रहा। उन्होंने कहा- रीना हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छी रही हैं और एक प्यारी महिला हैं। आमिर और रीना का अलग होना दुखद था। रीना आमिर के साथ तब थीं, जब वो कुछ भी नहीं थे। उनका कोई छिपा मकसद नहीं था। वो सच्चा प्यार था। फैसल ने आगे कहा कि रीना बहुत समझदार इंसान हैं और उनका हमेशा सम्मान करते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आमिर के आस-पास सही लोगों का होना जरूरी है। किरण राव के साथ अपने रिश्ते पर फैसल ने साफ किया कि उनके बीच कभी ज्यादा बातचीत या समय बिताने का मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया- जब 2005 में आमिर की शादी हुई, उससे पहले किरण दो साल तक उनके साथ लिव-इन में थीं। शादी के बाद मैं घर छोड़कर चला गया। आमिर अपने काम में बिजी हो गए और किरण की भी अपनी जिम्मेदारियां थीं। मैं ज्यादातर अपने कमरे में ही रहता था, फिर 2006 में अलग रहने लगा। ऐसे में मिलने-जुलने का समय ही नहीं मिला। फैसल ने कहा कि वो किरण को ठीक से जानते ही नहीं, इसलिए उनके बारे में कोई राय नहीं दे सकते