
यवतमाल। शहर थाना क्षेत्र के संतोषी माता मंदिर के पास 15 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे एक पुराने विवाद को लेकर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी हर्षवर्धन बीजे और थानेदार सेवानंद वानखड़े तत्काल मौके पर पहुंचे और पंचनामा किया। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुँची। अचानक हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल युवक की पहचान वसंत नगर निवासी बबलू उर्फ मोहम्मद कलीम मोहम्मद यूनुस कुरैशी (30) के रूप में हुई है। इस मामले में पीड़ित के बड़े भाई जावेद खान (40) ने शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर आंबेडकर वार्ड निवासी आरोपी अजय पंडित जोगदंडे (24), प्रसाद राजाभाऊ जोगदंडे (23) और तुषार उर्फ नाट्य प्रदीप लोखंडे (18) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना के दिन ही अजय जोगदंडे और तुषार उर्फ नाट्य लोखंडे को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बबलू अपनी पत्नी और बेटे के साथ वसंत नगर में मोहम्मदिया मस्जिद के पास किराए के मकान में रहता है। घटना के दिन सुबह करीब 9 बजे वह संतोषी माता मंदिर के पास स्थित अपने घर पर गैस सिलेंडर लेने आया था और उसी दौरान चाय की दुकान के बाहर मेज पर बैठा था। तभी आरोपी अजय, प्रसाद और तुषार वहां पहुंचे और पुराने झगड़े को लेकर उससे बहस करने लगे। इसी बीच विवाद बढ़ा और आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान शिकायतकर्ता जावेद खान को फोन पर सूचना मिली और वह तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गया।