
नवी मुंबई। नवी मुंबई के रबाले क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवक ने मंगलवार दोपहर को झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अश्पक मुश्ताक अहमद के रूप में हुई है, जो भीमनगर, एमआईडीसी क्षेत्र का निवासी था। घटना ठाणे-बेलापुर राजमार्ग के पास स्थित सौंदर्यीकृत झील की है, जिसकी सुरक्षा दीवार फांदकर युवक ने छलांग लगाई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। प्रारंभिक वीडियो फुटेज में दिखाई देता है कि अश्पक झील के किनारे कुछ देर तक टहलता रहा और फिर अचानक तेज़ी से दौड़ते हुए सुरक्षा अवरोध पार कर झील में कूद गया। कूदने के बाद कुछ क्षणों तक वह पानी की सतह पर दिखाई दिया, लेकिन जल्द ही लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रबाले एमआईडीसी पुलिस और ऐरोली दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुँचीं और शव की तलाश शुरू की, लेकिन मंगलवार को सफलता नहीं मिल सकी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे, तलाशी अभियान दोबारा शुरू किया गया, जिसमें दमकलकर्मियों ने युवक का शव झील से बाहर निकाला। उस वक्त युवक के पिता भी वहाँ मौजूद थे और अपने बेटे का शव देखकर वो बेसुध हो गए। फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने बताया है कि मामले की जाँच जारी है और मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता चल सके। इस घटना ने स्थानीय नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है। जिस झील को शहर की सुंदरता और नागरिकों के विश्राम स्थल के रूप में तैयार किया गया था, वही अब एक मानसिक पीड़ा की त्रासदी का गवाह बन गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले को लेकर दुःख और चिंता व्यक्त कर रहे हैं, साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत को रेखांकित कर रहे हैं।