
मुंबई। कुर्ला पूर्व, कामगार नगर स्थित सामाजिक संगठन ‘माझे अधिकार, माझी जबाबदारी (मर्जी) की ओर से ‘बेअर फूट लॉयर’ विधिक प्रशिक्षण वर्ग के अंतर्गत सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून 2005 विषय पर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार नागरिकों को दिया गया एक सशक्त हथियार है। प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इस कानून का सजग और सही उपयोग आवश्यक है। विशेषकर युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को इस कानून का गहन अध्ययन कर जनता की समस्याओं के समाधान हेतु आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में एड. राजेश मचाडो, एड. नितीन पंडागळे, एड. प्राप्ती कोळी, वैष्णवी मापगावकर, ललिता अनपट तथा संगठन के प्रमुख एड. मंगेश सोनावणे ने सक्रिय सहभागिता दर्ज की। शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों ने भी इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम नागरिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।




